
चीनी घुसपैठ, कोरोनावायरस, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है. राहुल ने पीएम मोदी के एक शीर्ष कंपनी के अधिकारी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी के इस बयान का केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जवाब दिया है.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, "भारत के लिए असल खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है... वास्तविकता यह कि उनके आसपास मौजूद किसी भी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है."
The real danger to India isn't that our PM doesn't understand.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2020
It's the fact that nobody around him has the guts to tell him. pic.twitter.com/ppUeBeGwpk
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के इस टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया है. गोयल ने कहा, "राहुल गांधी के इर्द-गिर्द मौजूद किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे उन्हें बता सके कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है. जब दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार का समर्थन किया है तो वह उसका मजाक उड़ा रहे हैं."
Nobody around Rahul Gandhi has the guts to tell him that he doesn't understand. He mocks PM @NarendraModi's ideas when CEO of the world's leading company endorses themhttps://t.co/XR0bqv4wSd https://t.co/KnuymPTcut
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 9, 2020
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पवन ऊर्जा में भविष्य की संभावनाओं पर एक कंपनी की सीईओ के साथ बातचीत की. इस वीडियो में पीएम मोदी ने पूछा कि पवन ऊर्जा के आपके टरबाइन जहां नमी ज्यादा है, वहां हवा में से पानी सोख करके स्वच्छ जल भी उत्पादित कर सके तो यह गांवों के पेयजल की समस्या सुलझा सकते हैं. हम यह सुझाव देते हैं. क्या आपके वैज्ञानिक इस दिशा में कुछ कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं