विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में लगेंगी पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें

मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में लगेंगी पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों एवं भवनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर भी लगाई जाएगी. राज्य सरकार के फैसले पर सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि भारत के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर सभी शासकीय कार्यालय व भवन में अनिवार्य रूप से लगाई जाए. इसके साथ ही शासन की ओर से प्रकाशित कराए जाने वाले सभी विज्ञापनों में भी प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया है.

केंद्र सरकार के पूर्व में जारी आदेशों का हवाला देते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय नेताओं व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वर्तमान राष्ट्रपति, वर्तमान प्रधानमंत्री, पं जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें सरकारी कार्यालयों, भवनों और निगम व मंडलों के कार्यालयों में लगाई जाएं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: