दिल्ली के कोटला में मणिपुर के व्यक्ति का शव मिला है। मृतक जिनग्राम केनगो की उम्र 33 साल है और यह टीआईएसएस से पीएचडी स्कॉलर था। मृतक के शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गया और वह खून से लथपथ हालत में मिला है।
पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया गया है। केनगो के कमरे में किसी के जबरदस्ती घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। यही नहीं पुलिस ने कमरे से चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि केनगो के सिर पर भी जख्मों के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सूचना दे दी गई है।
पीड़ित की पहचान टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के जिनग्राम केनगो के तौर पर की गई है। वह कुछ महीने पूर्व दिल्ली आया था और कोटला मुबारकपुर में किराए के एक मकान में रह रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं