सरकार की मंशा, विपक्ष के कड़े तेवर और यूपीए के सहयोगी दलों के विरोध के चलते कंपनियां इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हो रही हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
तेल कंपनियां संसद के मॉनसून सत्र से पहले पेट्रोल के दाम घटाने की तैयारी कर रही हैं। सरकार की मंशा, विपक्ष के कड़े तेवर और यूपीए के सहयोगी दलों के विरोध के चलते कंपनियां इस तरह के कदम उठाने के लिए मजबूर हो रही हैं। इंडियन ऑयल के चेयरमैन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि तेल कंपनियां जल्द ही तेल के दाम घटाने पर विचार कर सकती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों ने भी कहा है कि संसद सत्र से पूर्व तेल के दाम घटाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र जल्द ही आरंभ होने वाला है। कहा जा रहा है कि 19 नवंबर से पहले ही तेल के दाम घटाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि संसद में महंगाई के कारण हंगामा को टालने के लिए भी सरकार कंपनियों पर ऐसा कदम उठाने का दबाव बना रही है।