यह ख़बर 29 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

10-30 रुपये तक की कटौती होनी चाहिए : ममता

खास बातें

  • तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं और ये बाद में फिर बढ़ा दिए जाएंगे।
कोलकाता:

पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार की रात लगभग ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी के बीच संप्रग के असंतुष्ट सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं और ये बाद में फिर बढ़ा दिए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग से निकलने से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति चुनावों के कारण दाम घटाए गए हैं। बाद में दाम बढ़ा दिए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में 100 रुपये तक की कमी हुई है। ऐसे में पेट्रोल की कीमतों में 10 से 30 रुपये तक की कटौती की जानी चाहिए थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com