अक्षय तृतीया को बाज़ारों में सोना चांदी खरीदने की रौनक

अहमदाबाद:

मंगलवार को देश के सोना चांदी के गहनों के व्यापारियों की दुकानों में भारी भीड़ देखी गयी। मौका था अक्षय तृतीया का। अक्षय तृतीया खासकर सोना चांदी की खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

वैसे तो हर काम के लिए अक्षय तृतीया शुभ है इसलिए इस दिन देश भर में बहुत शादियां भी होती हैं, लेकिन सोना चांदी खरीदने का विशेष महत्व है। इस बार सोने के दाम भी अच्छे हैं। पिछले साल अक्षय तृतीया को सोने का दाम था करीब 28000 रुपये प्रति 10 ग्राम जो कि इस बार घटकर 27000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

लोगों का कहना है कि यही वजह है कि शादियों की खरीदारी करने के लिए भी अच्छा मौका है और शादी न हो तो भी कम दाम और शुभ मुहूर्त का फायदा उठाने का अच्छा मौका है।

इसके अलावा ज्‍वेलर्स ने भी ज़्यादा लोगों को लुभाने के लिए नई नई स्कीम्स और तरह-तरह के डिस्काउंट दे रहे हैं। जिसमें मेकिंग के खर्च में 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन्हीं सब के चलते देश का सोने चांदी का मुख्य शहर कहे जानेवाले अहमदाबाद के व्यापारियों को उम्मीद है कि इस अक्षय तृतीया को पुराने सभी बिक्री के रिकॉर्ड टूटेंगे।