
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रतिबंध के बावजूद सुरक्षा बलों में पेन ड्राइव एक प्रमुख खतरे के रूप में सामने आए हैं क्योंकि तीनों सैन्य सेवाओं में हुई सुरक्षा चूकों के 70 प्रतिशत मामलों में यही उपकरण जिम्मेदार है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में पेन ड्राइव का इस्तेमाल बढ़ गया है क्योंकि यह सूचना भंडारण और उन्हें आसानी से कहीं भी ले जाने वाला उपकरण है। आतंरिक रपटों में इस बात की पुष्टि हुई है कि सशस्त्र सेनाओं में 70 प्रतिशत साइबर सुरक्षा चूकें इसके अनधिकृत उपयोग के कारण हुई।
उन्होंने कहा कि ये पेन ड्राइव, जिनमें से अधिकतर चीन में बनी होती है, साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरी हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना मुख्यालय ने ताजा साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि हैकिंग करने वालों से संवेदनशील सैन्य नेटवर्क की सुरक्षा की जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं