
पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरुणाप्रदेश के सीएम के तौर परपेमा खांडू ने आज शपथ ले ली
चौना मे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
30 में से 24 बाग़ी विधायक वापस कांग्रेस में आ गए हैं
Itanagar: Pema Khandu sworn-in as the Chief Minister of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/hnO2t6Yk9t
— ANI (@ANI_news) July 17, 2016
--- ---- ---
जानें कौन हैं पेमा खांडू
--- ---- ---
पेमा खांडू ने कल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। छह महीने की राजनैतिक उथल पुथल के बाद अरुणाचल प्रदेश में एक स्थिर सरकार की सूरत नज़र आ रही है।
कल खांडू ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के सामने 47 विधायकों के समर्थन के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उनसे कहा कि उन्हें शपथ दिलायी जाए।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें अब तक कोई वादा तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें रिकॉर्ड देखना होग और उनके दावे पर गौर करना होगा। पहले भी मंत्री रह चुके खांडू ने कहा, फिलहाल राज्यपाल ने (उनके दावे पर) कोई टिप्पणी नहीं की। शपथ ग्रहण के लिए भी कोई समय नहीं दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं