विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

भीड़ के हमले के बाद कार पलटने से पीडीपी विधायक गंभीर रूप से घायल

भीड़ के हमले के बाद कार पलटने से पीडीपी विधायक गंभीर रूप से घायल
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में सत्तासीन पीडीपी के एक विधायक राजधानी श्रीनगर जाते वक्त उस समय घायल हो गए, जब भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद उनकी कार पलट गई।

पुलवामा से विधायक मोहम्मद खलील बंध रविवार देर रात (सोमवार) 1 बजे श्रीनगर जा रहे थे, जब भीड़ ने उनकी कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जब उनके ड्राइवर ने तेज़ गति से कार को भगाने की कोशिश की, कार पलट गई, जिससे विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया।

दो हफ्ते पहले पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद से जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के दौरान पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कई नेताओं पर हमला किया जा चुका है। विधायकों पर आरोप है कि वे लोगों के पास नहीं जाते, उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, और यहां तक कि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा भी नहीं करते। हालांकि मोहम्मद खलील बंध अपने निर्वाचन क्षेत्र पुलवामा से ही श्रीनगर लौट रहे थे।

इससे पहले, पीडीपी के एक कार्यकर्ता के घर को आग लगा दी गई थी। एक अन्य पार्टी सदस्य के 7,000 सेब के पेड़ों वाले बाग को भी तहस-नहस कर दिया गया था।

मोहम्मद खलील बंध को देखने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आर्मी बेस अस्पताल पहुंच गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com