यह ख़बर 23 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अफजल गुरु के क्षमादान प्रस्ताव के समर्थन में पीडीपी

खास बातें

  • जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के क्षमादान प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया।
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के क्षमादान प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। प्रस्ताव को विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जा सकता है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा, "हमारे विधायक दल की शुक्रवार को बैठक हुई और अफजल पर हमारे रुख के अनुरूप हमने क्षमादान प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। विधानसभा के अगले सत्र में यह प्रस्ताव मतदान के लिए लाया जा सकता है।" उन्होंने कहा, "हमने फांसी की सजा का हमेशा विरोध किया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी की मौत की सजा जब बदली जा सकती है तो अफजल गुरु की क्यों नहीं माफी दी जा सकती?" मुफ्ती ने कहा, "राजीव गांधी भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक थे जो देश की संसद से कम नहीं है।" पीडीपी नेता ने राज्य में विकास कार्यों की कथित धीमी गति के लिए कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन की भी आलोचना की।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com