विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

अंतिम क्षणों में इस वजह से पद्म सम्‍मान की सूची से हटा मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का नाम...

अंतिम क्षणों में इस वजह से पद्म सम्‍मान की सूची से हटा मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का नाम...
मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का पिछले साल जनवरी में निधन हो गया.
नई दिल्‍ली: सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर जिन 89 लोगों को पद्म सम्‍मान दिए जाने की घोषणा की, उनमें से एक नाम को अंतिम समय में सूची से हटाया गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का नाम सूची में शामिल था. उल्‍लेखनीय है कि नवंबर 2014 में जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पीडीपी-बीजेपी ने सरकार बनाई थी. उस दौरान पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बने थे लेकिन पिछले साल जनवरी में उनका बीमारी के बाद निधन हो गया.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इस बार के पद्म सम्‍मान के लिए उनके नाम का चुनाव भी किया था लेकिन सूत्रों के मुताबिक परिवार के ज्‍यादा इच्‍छुक नहीं होने के चलते अंतिम समय में उनका नाम हटा दिया गया. उल्‍लेखनीय है कि सईद केंद्रीय गृह मंत्री भी रहे.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अंतिम नाम तय किए जाने से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे संबंधित कई लोगों से बातचीत की थी और उसके बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया गया. सईद के मामले में जब परिवार से राय ली गई तो उनके बहुत इच्‍छुक नहीं होने के चलते अंतिम लिस्‍ट से उनका नाम हटा दिया गया.

गौरतलब है कि सईद के बाद उनकी राजनीतिक वारिस पुत्री महबूबा मुफ्ती को राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनाया गया. वह जम्‍मू-कश्‍मीर की पहली महिला मुख्‍यमंत्री हैं.

उल्‍लेखनीय है कि इस बार पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष पीए संगमा और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्‍मान दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्ती मोहम्‍मद सईद, पद्म अवार्ड, पीडीपी, महबूबा मुफ्ती, Mufti Mohammad Sayeed, Padma Award, PDP, Mehbooba Mufti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com