विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2011

चिदंबरम ने कहा, मोदी करें तंग तो हमें बताएं...

नई दिल्ली: कई शिकायतों के बाद गुजरात के पुलिस अफ़सरों को गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने सलाह दी है कि अगर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तंग कर रहे हों तो वे केंद्र सरकार से बात कर सकते हैं। मोदी सरकार के निशाने पर एक के बाद एक वे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आ रहे हैं जिन्होंने उनके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत की है। संजीव भट्ट, राहुल शर्मा, रजनीश राय… लेकिन अब गृह मंत्री ने कहा है कि अगर ये अधिकारी चाहें तो वह उनकी मदद कर सकते हैं। राज्य सरकार ने रजनीश राय की सालाना गोपनीय रिपोर्ट ख़राब कर दी है। राय इसके ख़िलाफ़ कैट में चले गए हैं। इसके पहले, संजीव भट्ट को भी राज्य सरकार ने इस आधार पर सस्पेंड कर दिया है कि उन्होंने गोधरा की जांच से जुड़े ईमेल लीक किए। हालांकि गृह मंत्री के प्रस्ताव से बीजेपी भड़क उठी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिदंबरम, मोदी