विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2013

रांची से जुड़ते दिख रहे हैं पटना सीरियल धमाकों के तार

रांची से जुड़ते दिख रहे हैं पटना सीरियल धमाकों के तार
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में हुए सीरियल बम धमाकों के तार झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। रविवार की देर रात रांची से झारखंड पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन दोनों संदिग्धों को रांची के धुर्वा इलाके की सिठियो बस्ती से पकड़ा गया।

पटना पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के बाद रांची में छापेमारी की गई, जिसके बाद इन दो लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

बरामद किए गए विस्फोटकों में बारूद, टाइमर, कूकर, तार, डेटोनेटर प्रेशर कुकर बम शामिल है। फिलहाल पुलिस इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

जिससे ये साफ हो सके कि पटना सीरियल धमाकों से इनके तार जुड़े हैं या नहीं। बताया जा रहा है कि धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है।

पटना में हुए धमाकों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रैली से एक दिन पहले यानी शनिवार की शाम को गांधी मैदान से एक सूटकेस लावारिस हालत में बरामद किया गया था।

नीतीश ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत पूरे मैदान की छानबीन करने और चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए थे।

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को आगाह किया था तो क्यों इस तरह की घटना सामने आई। साथ ही देखना ये भी होगा कि राज्य सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना में धमाके, नरेंद्र मोदी की रैली, हुंकार रैली, Blasts In Patna, Narendra Modi Rally, Hunkar Rally