विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2013

पटना धमाकों में घायल संदिग्ध एनुल ने दम तोड़ा

पटना धमाकों में घायल संदिग्ध एनुल ने दम तोड़ा
पटना:

पटना में 27 अक्टूबर को हुए सीरियल धमाकों में घायल एक संदिग्ध एनुल की मौत हो गई है। एनुल पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के पास शौचालय के पास हुए धमाके में घायल हुआ था। धमाके में जख्मी हुआ एनुल पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती था।

एनुल से पहले भी इस मामले के एक संदिग्ध की मौत हो चुकी है। अब तक पटना धमाकों में दो संदिग्धों समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर धमाकों के मुख्य आरोपी इम्तियाज अंसारी के साथ एनुल बम लगा रहा था, लेकिन अचानक बम के हाथ से गिरने से धमाका हुआ और एनुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। पटना धमाकों के एफआइआर के मुताबिक पुलिसवालों को एनुल जमीन पर जख्मी हालत में दिखा था, जिसके नीचे बम रखा हुआ था। एनुल रांची जिले का रहने वाला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना सीरियल ब्लास्ट, पटना बम धमाके, संदिग्ध की मौत, Patna Serial Blasts, Patna Blasts, Patna Blast Accused
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com