विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

अब बलिया के अस्पताल में भी दिखे मरीज भगवान भरोसे!

बुलंदशहर के ज़िला अस्पताल की कहानी के बाद एनडीटीवी की टीम बलिया जिला अस्पताल की हकीकत जानने पहुंची। वहां पहुंचने पर पाया कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे ड्यूटी पर तैनात स्वीपर इमर्जेसी में मौजूद एक मरीज को टांका लगा रहा था।

यही नहीं, वार्ड मे तैनात ट्रेनिंग पर आए फार्मासिस्ट भी बिना किसी सीनियर की मौजूदगी के इंजेक्शन लगाते पाए गए।

इस बाबत जब प्रभारी सीएमएस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वीपर किसी भी हाल मे सुई या टांका नहीं लगा सकता है अगर ऐसा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलिया के सरकारी अस्पताल, मरीज, Patients, भगवान भरोसे