विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2014

पटियाला पुलिस ने तीन किलो सोने के बिस्कुट पकड़े

पटियाला:

पटियाला पुलिस ने सोने की टैक्स चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे तीन किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। इन बिस्कुटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 79 लाख 35 हज़ार रुपये की कीमत बताई जा रही है। ये लोग विशेष तरह की पैकिंग में हवाई मार्ग से सिंगापुर से सोना इंडिया में लेकर आते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नाके पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने यह माल के कार से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार यह सोना सिंगापुर से हवाई मार्ग के जरिये कस्टम ड्यूटी बचा कर लाया गया था। पुलिस ने कहा कि वह इसे विशेष तरह की पैकिंग में लेकर आते थे जिससे यह सोना हमारे हवाई अड्डों पर लगी मशीनों में नहीं पकड़ा जाता। पुलिस ने सोने को आबकारी विभाग को सौंप दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटियाला पुलिस, सोना बरामद, सोने के बिस्कुट, Patiala Police, Gold Seized, Gold Biscuits