विमान में जलाया सिगार
चेन्नई:
बैंकॉक जा रहे एक विमान में एक यात्री ने सिगरेट जलाई जिसके बाद यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि घटना मंगलवार की है. एयर एशिया फ्लाइट क्रू ने अनिवार्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए यात्री को चेतावनी दी. पुलिस ने यात्री पर जुर्माना लगाया और इसके बाद चेतावनी दे कर उसे छोड़ दिया.
पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर विमान का टायर फटा, 200 लोग थे सवार
वहीं पिछले महीने एक पक्षी जेट एयरवेज के एक विमान में बैठे 167 यात्रियों की धड़कनें बढ़ने का कारण बन गया. विमान से पक्षी टकरा गया और इस कारण प्लेन की लैंडिंग रोक दी गई. इसके बाद हवाई जहाज आसमान में मंडराता रहा और घबराए हुए यात्री दिल थामकर बैठे रहे. हालांकि बाद में विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.
पढ़ें: यात्रियों से भरे विमान को ध्वस्त करना चाहते थे आतंकी, षड्यंत्र नाकाम
वहीं अमेरिका में सीएटल से बीजिंग की उड़ान के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. डेल्टा एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री उड़ान के दौरान निकास द्वार खोलने लगा और अन्य यात्रियों से झगड़ने लगा, जिसके बाद क्रू सदस्यों के साथ हुई हाथापाई में फ्लाइट अटेंडेंट ने उसके सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी, लेकिन इससे भी वह बेहोश नहीं हुआ. उसे परेशानी खड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उसके कारण विमान को सीएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर विमान का टायर फटा, 200 लोग थे सवार
वहीं पिछले महीने एक पक्षी जेट एयरवेज के एक विमान में बैठे 167 यात्रियों की धड़कनें बढ़ने का कारण बन गया. विमान से पक्षी टकरा गया और इस कारण प्लेन की लैंडिंग रोक दी गई. इसके बाद हवाई जहाज आसमान में मंडराता रहा और घबराए हुए यात्री दिल थामकर बैठे रहे. हालांकि बाद में विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.
पढ़ें: यात्रियों से भरे विमान को ध्वस्त करना चाहते थे आतंकी, षड्यंत्र नाकाम
वहीं अमेरिका में सीएटल से बीजिंग की उड़ान के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. डेल्टा एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री उड़ान के दौरान निकास द्वार खोलने लगा और अन्य यात्रियों से झगड़ने लगा, जिसके बाद क्रू सदस्यों के साथ हुई हाथापाई में फ्लाइट अटेंडेंट ने उसके सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी, लेकिन इससे भी वह बेहोश नहीं हुआ. उसे परेशानी खड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उसके कारण विमान को सीएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं