विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

जारी है कोहरे का सितम, राजधानी एक्‍सप्रेस समेत 17 ट्रेनें हुईं रद्द

जारी है कोहरे का सितम, राजधानी एक्‍सप्रेस समेत 17 ट्रेनें हुईं रद्द
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया और कई के समय में फेरबदल करना पड़ा, यहां तक कि कश्मीर संभाग के अधिकतर हिस्सों में रात में तापमान शून्य से भी कम बना रहा.

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब में कहीं बहुत घना तो कहीं कम घना कोहरा रहा, जबकि बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दूर दराज के इलाकों में कोहरा कहीं कहीं हल्का और कहीं मध्यम स्तर का रहा.

दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा रहा लेकिन इसके कारण 17 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 90 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 40 के समय में फेरबदल किया गया है. हालांकि आईजीआई हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा. इसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता कम होने से मोटरवाहन चालकों को परेशानी हुई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि लद्दाख क्षेत्र का लेह शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां तापमान सोमवार के माइनस 11.4 डिग्री सेल्सियस से कुछ बढ़कर माइनस 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहा. उत्तर प्रदेश में 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. बिहार में कुछ स्थानों पर ठंड की स्थिति बनी रही. पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कुछ स्थानों और कोंकण एवं गोवा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा.

भुवनेश्वर राजधानी सहित 17 ट्रेनें रद्द
खराब मौसम के चलते भुवनेश्वर राजधानी, अर्चना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनें आज रद्द कर दी गयीं. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 13 दिसंबर को 17 ट्रेनों, 14 दिसंबर को 13 ट्रेनों और 15 दिसंबर को आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कोहरे के कारण 90 ट्रेनों के अपने निर्धारित समय से देर से चलने और 40 ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किए जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. परिचालन से जुड़े कारणों के कारण जिन 17 ट्रेनें रद्द की गयी हैं उनमें पूर्वा एक्सप्रेस, मंडुवाडीह एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वाराणसी-मरधर एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस शामिल हैं.

देखें देरी से चल रही ट्रेनों की पूरी सूची...
 
trains late 650

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घना कोहरा, उत्तर भारत में कोहरा, ट्रेनें लेट, ट्रेनें रद्द, Fog, Trains Late, Fog Railways, North India Fog, India News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com