विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

संसद में पोस्टरों का बोलबाला, मोदी से वाड्रा तक साधा जा रहा है निशाना

संसद में पोस्टरों का बोलबाला,  मोदी से वाड्रा तक साधा जा रहा है निशाना
संसद में बीजेपी और कांग्रेस लगातार पोस्टर लेकर आ रहे हैं
नई दिल्ली: संसद में आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन, सदन के स्थगन और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के बीच भी कुछ दिलचस्प क्षण तब सामने आये जब कांग्रेस और बीजेपी सांसद एक दूसरे को अपनी हाज़िरजवाबी और चालाकी से मात देने की कोशिश करने लगे।

मंगवार से कांग्रेस सांसद, केंद्रीय मंत्रियों से जुड़े विवादों पर पीएम मोदी की चुप्पी पर कटाक्ष कर रहे थे। इसके लिए उन लोगों ने कुछ बेहद चुटीले पोस्टर्स भी दिखाए जैसे, 'प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो, सुषमा जी को बर्खास्त करो'।  एक अन्य पोस्टर में लिखा था, 'बड़ा मोदी मेहरबान तो छोटा मोदी पहलवान'।

इसके जवाब में बीजेपी सांसदों ने भी आज मैदान संभाला और गुरुवार को ऐसे पोस्टर्स लेकर आए जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनके विवादित लैंड डील्स को निशाना बनाया गया था।  

ऐसे ही एक पोस्टर पर लिखा था, 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, किसानों के ज़मीन दामाद को बांटे।'

इन पोस्टरों के ज़रिए दोनों पक्ष एक-दूसरे को आईना दिखाने में लगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, कांग्रेस, बीजेपी, मोदी, रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर, Parliament, Congress, BJP, Modi, Poster, Robert Vadra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com