सांकेतिक तस्वीर
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों के कार्य निष्पादन पर नाखुशी जाहिर करते हुए विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच 'मैच फिक्सिंग' का आरोप लगाया तथा सत्तारूढ़ पार्टी को मदद मिलने की बात कही।
पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान किया। कुछ स्थानों पर लोग तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के आतंक के चलते ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बल 'मैच फिक्सिंग' के चलते निष्क्रिय हैं।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी चुनाव आयोग के कामकाज की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुनर्मतदान की मांग करेगी। चुनाव कार्य के लिए भेजे गए केंद्रीय बल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
सबंग और कुल्टी में वोट लूटे गए। चौधरी ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी सरकार का एक नया खेल है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान किया। कुछ स्थानों पर लोग तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के आतंक के चलते ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बल 'मैच फिक्सिंग' के चलते निष्क्रिय हैं।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी चुनाव आयोग के कामकाज की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुनर्मतदान की मांग करेगी। चुनाव कार्य के लिए भेजे गए केंद्रीय बल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
सबंग और कुल्टी में वोट लूटे गए। चौधरी ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी सरकार का एक नया खेल है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं