विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा 'समझौते' किए जाने वाला पर्रिकर का बयान गुजराल के बारे में था : सूत्र

पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा 'समझौते' किए जाने वाला पर्रिकर का बयान गुजराल के बारे में था : सूत्र
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
मुंबई:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आरोप लगाया है कि कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश की संपदा (डीप असेट्स) को लेकर समझौते किए, हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेने से परहेज किया। वहीं सूत्रों के मुताबिक, पर्रिकर ने यह बयान पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल के संबंध में दिया था।

इंद्र कुमार गुजराल साल 1997-98 में एक साल से थोड़े कम समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। तब उनकी अगुवाई वाली यूनाइटेड फ्रंट सरकार को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था। गुजराल का साल 2012 में निधन हो चुका है।

रक्षा मंत्री ने कहा, आखिरकार आप को संपदा (डीप असेट्स) तैयार करनी होती है। ये संपदा 20-30 साल में तैयार हुई। दुखद है कि ऐसे कुछ प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने संपदा को लेकर समझौते किए। हालांकि उन्होंने कहा, मैं नामों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं।

पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से आ रही नौका से संबंधित तटरक्षक बल के अभियान के बारे में ब्योरा नहीं दिया था, क्योंकि इससे (सूचना के) स्रोत को लेकर समझौता हो सकता था।

संदिग्ध आतंकवादियों वाली पाकिस्तानी नौका के खिलाफ तटरक्षक बल के हालिया अभियान को लेकर सबूत की मांग करने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पर्रिकर ने कहा, इसको लेकर सबूत की मांग की गई (कि यह पाकिस्तानी आतंकी नौका थी)। कल इस तरह के अभियान में हम एक कैमरामैन और कांग्रेस के प्रवक्ता को भी साथ लेकर चलेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। उन्होंने कहा, हमने सीमा सुरक्षा मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है। कल अगर युद्ध हो जाए और उसी समय देश के कुछ हिस्सों में दंगे हो जाएं, तो यह जटिल स्थिति होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री, तटरक्षक अभियान, पाकिस्तानी नौका, Manohar Parrikar, Defence Minister, Coast Guard Operation, Pakistani Boat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com