Parliament Live Updates : चुनाव सुधार बिल सोमवार को संसद में सरकार की ओर से पेश किया गया. सरकार ने इसे चुनाव सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है. हालांकि विपक्ष ने इसका भारी विरोध किया. शाम को लोकसभा से ये बिल पारित भी हो गया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव सुधार बिल को गणतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ लोककल्याणकारी कार्यों के लिए आधार सेवा को मंजूरी दी थी. बनर्जी ने कहा कि अगर फर्जी वोटर हटाने की बात है तो पीएम मोदी इसी के कारण जीते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. बिना चर्चा के बिल पारित करने पर तृणमूल कांग्रेस ने इसे अलोकतांत्रिक बताया. यह हिटलरशाही है.
गौरतलब है कि संसद में गतिरोध जारी है. लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है. वहीं, सरकार का कहना है कि चूंकि यह मामला न्यायिक है, ऐसे में इसपर चर्चा नहीं कराई जा सकती है. इसके अलावा राज्यसभा के 14 सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी ज्वलंत है. सरकार ने इसके लिए चार विपक्षी दलों के साथ बैठक बुलाई थी, लेकिन बाकी विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में है. विपक्ष का कहना है कि सरकार विपक्षी एकता में फूट डालने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा और अब इसकी कुल चार दिन कार्यवाही चलेगी.
Parliament Winter Session Live Updates :
चुनाव सुधार बिल सोमवार को संसद में सरकार की ओर से पेश किया गया. सरकार ने इसे चुनाव सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है. हालांकि विपक्ष ने इसका भारी विरोध किया. शाम को लोकसभा से ये बिल पारित भी हो गया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव सुधार बिल को गणतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार है.
Delhi | Opposition MPs will conduct a march from Gandhi statue in Parliament to Vijay Chowk at 1230 pm today, demanding the resignation of MoS Home Ajay Kumar Misra, in connection with the Lakhimpur Kheri case pic.twitter.com/zSBIM9tVHU
- ANI (@ANI) December 20, 2021
Union ministers Nirmala Sitharaman, Anurag Singh Thakur, Narendra Singh Tomar, Kiren Rijiju and Bharatiya Janata Party President JP Nadda are attending the meeting chaired by PM Modi in the Parliament on various issues.
- ANI (@ANI) December 20, 2021