विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2014

विधेयकों को पारित कराने के लिए बढ़ाया जा सकता है संसद का चालू सत्र

नई दिल्ली:

संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज भाजपा सांसदों से कहा कि विधेयकों को पारित कराने के लिए संसद के चालू सत्र की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

संसद के केंद्रीय कक्ष में भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए वेंकैया ने कहा कि सरकार संसद में सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है और अगर कांग्रेस बाधा डालने वाला रुख अपनाती है, तब चालू सत्र की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

सरकार राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्त आयोग विधेयक, किशोर वय न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) विधेयक, शिक्षु (संशोधन) विधेयक, संविधान (121वां संशोधन) विधेयक, फैक्टरी (संशोधन) विधेयक, बीमा विधेयक, प्रतिभूति कानून (संशोधन) विधेयक और श्रम कानून में संशोधन विधेयक सहित कई विधेयक पारित कराना चाहती है।

वेंकैया ने कांग्रेस पर विधेयक पारित कराने से भागने का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री ने पार्टी सांसदों से दोनों सदनों में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा क्योंकि संविधान संशोधन विधेयक लिया जाना है और उसे पारित कराना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसंद सत्र, बीजेपी, वेंकैया नायडू, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू, Parliament Session, BJP, Venkaiah Naidu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com