विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Budget Session 2022 : संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया' को 2016 में लॉन्च किया गया था. आज, युवाओं ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को दुनिया में तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए नए विचारों और तकनीकों का उपयोग किया है. हमारे विभाग में 90 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप सहित 65,000 स्टार्टअप पंजीकृत हैं. 

वहीं केरल के मुद्दे पर आज कांग्रेस के 12 सांसद विजय चौक से संसद में आना चाहते थे. वह नारे लगा रहे थे. इस वजह से दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें संसद के अंदर आने नहीं दिया.  इसको लेकर कांग्रेस के के सुरेश ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप ही मुद्दा लिख कर दीजिए. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि केरल सरकार द्वारा प्रस्तावित के-सिल्वर लाइन परियोजना जनविरोधी है. ज्यादातर लोगों को बेदखली का डर सता रहा है. केरल आर्थिक रूप से कमजोर राज्य है. यह आर्थिक रूप से ठीक परियोजना नहीं है. 

कल संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में  महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बवाल हुआ. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था. चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमतें बढ़ाई गईं. 

Here are the LIVE Updates on Parliament Budget Session 2022

लोकसभा में पीयूष गोयल बोले
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली बोले
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया' को 2016 में लॉन्च किया गया था. आज, युवाओं ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को दुनिया में तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए नए विचारों और तकनीकों का उपयोग किया है. हमारे विभाग में 90 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप सहित 65,000 स्टार्टअप पंजीकृत हैं. 
आम आदमी पार्टी ने की पीएफ इंटरेस्ट रेट में कटौती करने के फैसले को रोलबैक करने की मांग
आम आदमी पार्टी ने पीएफ इंटरेस्ट रेट में कटौती करने के श्रम मंत्रालय के फैसले को रोलबैक करने की मांग की है. आज राज्यसभा में श्रम मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा होनी है.  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि यह आम लोगों पर दोहरी मार है.  एक तरफ सरकार महंगाई बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल और पीएनजी जैसी जरूरी चीजों को महंगा करके और दूसरी तरफ पीएफ पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की गई है. हम मांग करते हैं कि सरकार EPF पर इंटरेस्ट रेट में कटौती के फैसले को रोलबैक करे. 

कोई हाथापाई नहीं हुई : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के जवानों ने कांग्रेस के 12 सांसदों को संसद में आने से रोका
केरल के मुद्दे पर आज कांग्रेस के 12 सांसद विजय चौक से संसद में आना चाहते थे. वह नारे लगा रहे थे. इस वजह से दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें संसद के अंदर आने नहीं दिया.  इसको लेकर कांग्रेस के के सुरेश ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप ही मुद्दा लिख कर दीजिए. 
सांसद मनोज झा ने कहा है कि देश में मिनिमम वेज रेट का संशोधन जरूरी
RJD सांसद मनोज झा ने कहा है कि देश में मिनिमम वेज रेट का संशोधन जरूरी है . 2018 में सतपति कमेटी ने सिफारिश की थी कि प्रतिदिन ₹375 मिनिमम वेज की सीलिंग होनी चाहिए, लेकिन इस पर आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई है. पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को अगर ध्यान में रखकर कल्पना करें कि गांव या शहर में एक आम गरीब आदमी किस तरह अपनी जिंदगी को व्यवस्थित रख सकता है. 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संसद पहुंचे
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू बोले
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा है कि मैंने केसी वेणुगोपाल और बिनय विश्वम् द्वारा दिये गए नोटिस को नियम 267 (मूल्य वृद्धि पर चर्चा के लिए) के तहत नहीं स्वीकार किया है. एक बार अस्वीकृत नोटिस पर दोबारा विचार नहीं किया जा सकता है. 
मनोज झा आज राज्यसभा में न्यूनतम मजदूरी संशोधन की करेंगे मांग
राजद सांसद मनोज झा आज राज्यसभा में देश में न्यूनतम मजदूरी में संशोधन की करेंगे मांग 
टीएमसी के सांसद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी के सांसद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोपहर एक बजे मिलेंगे . 
विपक्ष EPFO के फैसले को वापस लेने की कर सकता है मांग
2021-22 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में 8.50% से 8.1% की कटौती करने के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के फैसले को वापस लेने की मांग विपक्षी दलों द्वारा किए जाने की उम्मीद है
आज राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकती है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com