Parliament Budget Session 2022 : संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया' को 2016 में लॉन्च किया गया था. आज, युवाओं ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को दुनिया में तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए नए विचारों और तकनीकों का उपयोग किया है. हमारे विभाग में 90 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप सहित 65,000 स्टार्टअप पंजीकृत हैं.
वहीं केरल के मुद्दे पर आज कांग्रेस के 12 सांसद विजय चौक से संसद में आना चाहते थे. वह नारे लगा रहे थे. इस वजह से दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें संसद के अंदर आने नहीं दिया. इसको लेकर कांग्रेस के के सुरेश ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप ही मुद्दा लिख कर दीजिए. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि केरल सरकार द्वारा प्रस्तावित के-सिल्वर लाइन परियोजना जनविरोधी है. ज्यादातर लोगों को बेदखली का डर सता रहा है. केरल आर्थिक रूप से कमजोर राज्य है. यह आर्थिक रूप से ठीक परियोजना नहीं है.
कल संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बवाल हुआ. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था. चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमतें बढ़ाई गईं.
Here are the LIVE Updates on Parliament Budget Session 2022
There is an increase in the volume and value of majority of products in the country. This includes a volume increase of 50% in motor vehicles, 40% in rice, 20% in handmade carpets, 12-15% in processed fruits & juices, 25% in pulses: Union Commerce &Industry Min Piyush Goyal in LS pic.twitter.com/62g11e1AUJ
- ANI (@ANI) March 24, 2022
In #LokSabha I raised the issue of atmosphere of fear among the industrialists. They are being targeted and raids are being conducted if they don't fall on Govt line. Thousands of #MSME owners have committed suicides but it never bothered this Government. https://t.co/8do6PWiAiS
- Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) March 24, 2022
No manhandling took place. The staff at the barricades only tried to stop as they (Kerala UDF MPs) were shouting and moving towards Parliament without revealing their identities: Delhi Police https://t.co/ncVGSr8Pqh
- ANI (@ANI) March 24, 2022
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan reaches Parliament, Delhi. "A meeting will be held with exporters today, they will join virtually. Union Commerce Minister Piyush Goyal will also be present in the meeting," he says pic.twitter.com/pprZihqKL7
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 24, 2022
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी के सांसद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोपहर एक बजे मिलेंगे .
2021-22 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में 8.50% से 8.1% की कटौती करने के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के फैसले को वापस लेने की मांग विपक्षी दलों द्वारा किए जाने की उम्मीद है