विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

पांच दिन से भूखा-प्यासा घर में बंद था बच्चा

बिजनौर: पांच दिन से घर में अकेले बंद 10-वर्षीय मंदबुद्धि बच्चे को गुरुवार को पुलिस ने ताला तोड़कर बाहर निकाला। बच्चे को उसकी मां ही घर में बंद कर गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजनौर के मोहल्ला खत्रियान स्थित काशीराम कॉलोनी में जब एक बंद पड़े मकान की खिड़की से मंदबुद्धि बालक पुल्ली ने हाथ निकालकर पड़ोसी से खाना मांगा, तो लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही आकर ताला तोड़कर इस बालक को बाहर निकाला।

पड़ोसी के अनुसार, यह मकान पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा था। इस बालक की मां नसरीन पहले पति के इस मंदबुद्धि बेटे को मकान में बंद कर दूसरे पति के साथ दिल्ली चली गई थी। बताया जा रहा है कि इस बालक के पिता की मौत हो गई थी और बाद में इस अधेड़ महिला ने कॉलोनी के ही एक युवक से निकाह कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने इस बालक को सौतेली दादी को सौंप दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिजनौर में बच्चे पर जुल्म, घर में कैद बच्चा, बेरहम मां, Child Abandoned, Child Locked Up, Child Locked Up Inside House, Parents Abandon Child