विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2012

दंपति ने नवजात बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंका, गिरफ्तार

अगरतला: त्रिपुरा में पुलिस ने शनिवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी नवजात बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया, क्योंकि गरीबी के कारण यह दंपति बेटी नहीं चाहता था।

अगरतला से 55 किलोमीटर दूर तेलियामुरा कस्बे में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमनकमिर्यों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर आर्चश्चर्यजनक ढंग से बच्ची को जीवित बचा लिया और निकटवर्ती अस्पताल ले गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि एक दिहाड़ी मजदूर निताई सिंघा (48) ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह और उसकी पत्नी ने जानबूझकर अपनी नवजात बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया, क्योंकि वे बेटी नहीं चाहते थे। प्रवक्ता ने कहा, निताई और उसकी पत्नी सीमा के दो नाबालिग बेटे हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक और बेटा चाहते थे, लेकिन जब बच्ची पैदा हुई तो उसे मारने का फैसला लिया। गिरफ्तारी के बाद दंपति को स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने पति-पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजात बच्ची को फेंका, New Born Child Abandoned, Girl Child Abandoned, बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंका, Baby Girl Thrown Into Septic Tank, Couple Throw Baby Into Septic Tank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com