विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

लालू यादव ने सांसद पप्पू यादव को आरजेडी से निकाला

लालू यादव ने सांसद पप्पू यादव को आरजेडी से निकाला
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मधेपुरा से राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ सांसद पप्पू यादव को पार्टी से निकाल दिया है। पप्पू यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।

इससे पहले पप्पू यादव उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने लालू को अपना वारिस घोषित कर देने की नसीहत दी थी। लालू ने तुरंत जवाब में कहा था उनके बेटे को ही वारिस बनाया जाएगा।

इसके अलावा पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी का समर्थन किया था। पप्पू का कहना था कि मांझी को पार्टी में शामिल किया जाए, लेकिन उनकी मांग को लालू यादव ने अस्वीकार कर दिया था। पप्पू यादव ने जदयू और राजद महाविलय पर भी कड़े सवाल उठाए थे, जिसकी वजह से लालू उनसे नाराज चल रहे  थे।

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि जो पार्टी में आवाज उठाएगा, उसके साथ ऐसा ही होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू यादव, पप्पू यादव, आरजेडी, Lalu Yadav, Pappu Yadav, RJD