विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2021

यूपी की महाराजगंज सीट से छह बार लोकसभा के सदस्य रह चुके पंकज चौधरी

पंकज चौधरी को वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अखिलेश सिंह के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था

यूपी की महाराजगंज सीट से छह बार लोकसभा के सदस्य रह चुके पंकज चौधरी
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पंकज चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.
नई दिल्ली:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) में मंत्री बनाए गए पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) छह बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. चौधरी (56) उत्तर प्रदेश की महराजगंज सीट से 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा के सांसद चुने जा चुके हैं. वर्ष 1991 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था. उसके बाद 1996 और 1998 में भी वह सांसद बने. हालांकि वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के अखिलेश सिंह के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. मगर 2004 के लोकसभा चुनाव में वह फिर सांसद बने.

वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा ने साल 2014 में पंकज चौधरी को महाराजगंज सीट से ही अपना प्रत्याशी बनाया, जिस पर उन्होंने जीत हासिल की. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वह छठी बार सांसद चुने गए.

वर्ष 1989 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले चौधरी शुरू में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद थे लेकिन जल्द ही वह उपमहापौर बन गए. चौधरी वर्ष 1990 में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य बने थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com