विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2021

तालिबान का दावा - पंजशीर घाटी 'पूरी तरह कब्ज़े में', विद्रोहियों से सख्ती से निपटेंगे

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, "इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से बाहर निकल गया है."

तालिबान का पंजशीर घाटी पर कब्जे का दावा (फाइल फोटो)

काबुल:

अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर कब्जा जमाने को लेकर तालिबान का अफगान नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के साथ संघर्ष चल रहा है. इस बीच, तालिबान (Taliban) ने सोमवार को पंजशीर घाटी में "पूरी तरह कब्जा" करने का दावा किया है. तालिबान का दावा है कि विद्रोह के आखिरी गढ़ पंजशीर पर कब्जा कर लिया गया है. इसके तुरंत बाद, विद्रोही गुट नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ने कहा कि पंजशीर घाटी में तालिबान के खिलाफ लड़ाई "जारी रहेगी." तालिबान ने यह भी कहा कि उनके शासन के खिलाफ किसी भी तरह के विद्रोह का "कड़ा जवाब दिया जाएगा".

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, "इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से बाहर निकल गया है." सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में तालिबान के लड़ाके पंजशीर के प्रांतीय गवर्नर के परिसर के गेट के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. 

तालिबानी प्रवक्ता ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस्लामिक अमीरात विद्रोह को लेकर बहुत संवेदनशील है. किसी ने भी अगर विद्रोह शुरू करने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा. हम किसी को ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे."

अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार को हटाने के बाद और अमेरिकी सुरक्षा बलों की 20 साल बाद अफगान से वापसी का जश्न मनाते हुए तालिबान ने पंजशीर घाटी की रक्षा कर रहे लड़ाकों को कुचलने की कोशिश शुरू की थी. 

बता दें कि एक दिन पहले, अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी प्रांत पंजशीर में विद्रोही गुट के नेता अहमद मसूद ने कहा था कि तालिबान के पंजशीर छोड़ने पर रेजिस्टेंस फोर्स लड़ाई बंद करने और बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है.

विद्रोह समूह ने रविवार को ट्वीट में कहा कि हाल में संघर्ष में उसके प्रवक्ता फहीम दश्ती और जनरल अब्दुल वदूद जारा मारे गए हैं. नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान से लड़ने की कसम खाई थी, लेकिन यह भी कहा था कि वह बातचीत करने को तैयार है.

वहीं, काबुल में घुसने के तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद तालिबान अब तक अपनी सरकार को अंतिम रूप नहीं दे पाया है. उनके बीच भी गतिरोध की खबरें सामने आ रही है. तालिबान का वादा है कि नई सरकार पहले के तालिबानी सत्ता की तुलना में ज्यादा उदारवादी होगी. 

- - ये भी पढ़ें - -
* पूर्व अफगानी उप राष्ट्रपति की UN से गुहार, पंजशीर घाटी में रोकें तालिबान का घातक हमला
* तालिबान से जंग में विद्रोही गुट के मुखिया अहमद मसूद के दो करीबियों की मौत, अमरुल्ला सालेह के घर पर भी हमला
* पंजशीर घाटी में तालिबान को भारी नुकसान, नॉर्दर्न अलांयस ने कहा- नहीं पहुंच पा रही कोई मदद

वीडियो: नेशनल रेसिस्टेंस फोर्स और तालिबानियों को बीच लड़ाई में मारे गए अहमद मसूद के 2 करीबी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com