विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

पनामा पेपर्स लीक मामला : कोर्ट ने पूछा - क्या एसआईटी बनाने की जरूरत है?

पनामा पेपर्स लीक मामला : कोर्ट ने पूछा - क्या एसआईटी बनाने की जरूरत है?
पनामा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में केस
नई दिल्ली: पनामा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज सरकार से पूछा कि क्या इस मामले में अलग से एसआईटी बनाने की जरूरत है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जांच संबंधी मल्टी एजेंसी की जांच की 6 रिपोर्ट सीलबंद कवर में दाखिल की. केंद्र ने कहा कि तीन दिनों में सातवीं रिपोर्ट दाखिल करेंगे उसमें पनामा पेपर्स संबंधी जानकारी होगी.

केंद्र ने कहा कि इस मामले में जांच सही दिशा में चल रही है और कुछ लोगों से जानकारी भी मांगी गई है. कोर्ट ने रजिस्ट्री को कहा है कि रिपोर्ट सीलबंद कवर में ही रहेंगी. जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट पनामा पेपर्स लीक ने मामले की सुनवाई की. इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि जाँच कर रही मल्टी एजेंसी की सभी 6 रिपोर्ट केंद्र सरकार 4 हफ्ते के भीतर सील बंद लिफ़ाफ़े में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद वो तय करेंगे कि क्या इस मामले कोई नई SIT का गठन किया जाये या नहीं. सुप्रीम कोर्ट में वकील एमएल शर्मा ने कोर्ट की निगरानी में SIT के गठन की याचिका दाखिल की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: