यह ख़बर 25 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इस्राइली हमलों के कारण गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हुई

गाजा:

गाजा में एक घर पर इस्राइल की गोलाबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। खूनी संघर्ष के इस एक और दिन के साथ ही अब तक 800 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया कि दक्षिणी शहर खान युनिस में टैंक से की गई गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अल-कुद्रा के मुताबिक, 100 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। गाजा से होने वाले रॉकेट हमलों के चलते इस्राइल ने पिछले 18 दिन से आक्रामक अभियान चला रखा है ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस्राइल में रॉकेट हमलों में तीन लोगों की जान गई है, जिनमें दो इस्राइली नागरिक और थाईलैंड का एक प्रवासी कामगार शामिल था। गाजा में और आसपास हुई लड़ाई में 32 इस्राइली सैनिक मारे जा चुके हैं। वर्ष 2009 के सैन्य अभियान के बाद यह अब तक का सबसे अधिक खूनी संघर्ष है।