यह ख़बर 17 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पाक ने फिर की फायरिंग, एक हफ्ते में 12वीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन

नियंत्रण रेखा के पास भारतीय जवान

खास बातें

  • पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर और हमीरपुर इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू:

एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर और हमीरपुर इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है।

रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रात करीब पौने नौ बजे छोटे हथियारों से भारतीय अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। एलओसी पर तनाव लगातार बरकरार है और एक हफ्ते में पाकिस्तान ने 12वीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जबकि पिछले 10 दिनों में इस तरह की यह 18वीं घटना है।

इससे पूर्व, पाक सेना ने एलओसी पर करगिल और द्रास सेक्टर में भी फायरिंग की थी। करगिल युद्ध के 14 साल बाद इस सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन हुआ। 1999 में करगिल युद्ध हुआ था, जिसके बाद इस इलाके में कभी फायरिंग की घटना नहीं हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)