विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

सांबा सेक्‍टर में बीएसएफ की नौ चौकियों पर पाकिस्‍तान की फायरिंग

सांबा सेक्‍टर में बीएसएफ की नौ चौकियों पर पाकिस्‍तान की फायरिंग
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जम्‍मू: जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों पर गुरुवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के चलारी और घुगवाल क्षेत्रों में मंगलवार तड़के 3.50 बजे बीएसएफ की नौ सीमा चौकियों पर हमला किया।

अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ सीमा चौकियों पर हमला करने के लिए छोटे हथियारों और स्वचालित बंदूकों का इस्तेमाल किया गया।

पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में बीएसएफ की सीमा चौकियों पर हमला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उस बयान के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारत के खिलाफ अलगाववादी आंदोलन को मदद जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। शरीफ ने दुख्तारन-ई-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी को लिखे पत्र में यह बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर, सांबा सेक्‍टर, पाकिस्‍तान, सीजफायर उल्‍लंघन, बीएसएफ चौकियां, Jammu Kashmir, Samba Sector, Pakistan, Ceasefire Violation, BSF Posts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com