विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत, आंकड़ा 12 तक पहुंचा

पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करने की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है.

पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत, आंकड़ा 12 तक पहुंचा
भारतीय सेना का जवान (फाइल फोटो)
जम्मू: जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा रातभर की गई गोलाबारी और गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करने की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. रविवार देर रात एक स्थानीय नागरिक की मौत से यह संख्या बढ़कर 12 हो गई है. वहीं, आज सुबह पाकिस्‍तान की तरफ से आरएस पुरा, अरनिया और रामगढ़ में फिर फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई घायल नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : शत्रुता नहीं भूला पाकिस्तान, जब तक हिंदुत्व तब तक भारत का अस्तित्व : मोहन भागवत

पुलिस का कहना है कि एक दिन के विराम के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले के परगवाल, अर्निया, कनाचक, और आर.एस.पुरा क्षेत्रों में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार रात को 8.30 बजे कनाचक और परगवाल क्षेत्रों में भारी गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी." उन्होंने बताया, "इस हमले में कनाचक में गोपाल दास नामक शख्स घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही आर.एस.पुरा और अर्निया क्षेत्रों में एक महिला सहित तीन नागरिक घायल हो गए."

VIDEO: पाकिस्तान की ओऱ से फायरिंग में जवान हो रहे शहीद

बीएसएफ से जुड़े सूक्ष ने बताया कि इस हमले का बीएसएफ की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सूत्रों ने बताया, "हमारे सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स की लगभग दो दर्जन चौकियां नष्ट कर दी गईं." (IANS की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत, आंकड़ा 12 तक पहुंचा
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com