
जम्मू:
पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारताय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर बेवजह गोलीबारी शुरू कर दी।
जम्मू में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कल (सोमवार) सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार बार द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को फिर हीरानगर सेक्टर में स्थित बीएसएफ सीमा चौकियों पर बेवजह गोलीबारी शुरू कर दी।'
अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान ने रात 12 बजे के बाद गोलीबारी शुरू की और करीब 15 मिनट तक गोलीबारी करता रहा। बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।'
इसी सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेवजह गोलीबारी करने से बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
जम्मू में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कल (सोमवार) सीमा नियंत्रण रेखा (एलओसी) एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार बार द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को फिर हीरानगर सेक्टर में स्थित बीएसएफ सीमा चौकियों पर बेवजह गोलीबारी शुरू कर दी।'
अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान ने रात 12 बजे के बाद गोलीबारी शुरू की और करीब 15 मिनट तक गोलीबारी करता रहा। बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।'
इसी सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेवजह गोलीबारी करने से बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।