पाकिस्तान ने जम्मू की कृष्णा घाटी और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में की गोलाबारी

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया, सुबह सात बजे से साम साढ़े पांच बजे के बीच चलती रही फायरिंग

पाकिस्तान ने जम्मू की कृष्णा घाटी और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में की गोलाबारी

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया.

नई दिल्ली:

जम्मू की कृष्णा घाटी और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय सेना पर फायरिंग की. सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया.

शाम 5:30 बजे के आसपास दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलाबारी खत्म हो गई. वहीं पाकिस्तान ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भी ऐसी हरकत की जिसका सेना ने करारा जवाब दिया.

युद्धविराम उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं और पाक सेना ने पांच भारतीय सैनिकों को मार दिया है. इस बारे में सेना का कहना है कि पाक का यह दावा पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है. उल्टे सेना की कार्रवाई में पाक सेना को नुकसान पहुंचा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेना ने साफ किया कि पाक की ओर से गोलाबारी में हमारे किसी भी जवान का कोई नुकसान नहीं हुआ है.