पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर मंगलवार रात को गोलीबारी की।
बीएसएफ के सूत्र ने बताया, पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएसपुरा सेक्टर में कल रात (मंगलवार) 9.30 बजे बीएसएफ की चौकियों पर गोलीबारी की।
सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से छोटे और स्वचालित हथियारों का प्रयोग भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया और भारत ने भी उसी स्तर की जवाबी कार्रवाई की।
सूत्र ने कहा, दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी होती रही। हमारी तरफ किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत नहीं हुआ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीन दिनों के भारत प्रवास के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर माहौल शांत रहा।
पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना मंगलवार को ओबामा के सऊदी अरब के लिए रवाना होने के बाद हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं