विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

भारत पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा गया पाक नागरिक

भारत पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा गया पाक नागरिक
प्रतीकात्मक चित्र
बीकानेर: सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतर-राष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से सीमा पार कर भारतीय हिस्से में घूमते हुए एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है।

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि बल की आठवीं बटालियन की अग्रिम सीमा चौकी इन्द्रजीत की एसीपी पार्टी ने भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में सीमा स्तंभ 396-एम के पास संदिग्ध हालात में घूमते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम गफूर भट्टी (44 वर्ष) पुत्र हसन भट्टी बताया है। उसने खुद को पाकिस्तान के बहावलनगर की तहसील फोर्ट अब्बास के तहत आने वाले गांव मालारहमनियां का निवासी बताया है। पकड़े गये पाक नागरिक के पास से किसी प्रकार का कोई सामान नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, पाकिस्तानी नागरिक, भारतीय सीमा, घुसपैठ, BSF, Pakistan National, Indian Border, Infiltration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com