विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2019

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सवाल पूछा तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की लड़खड़ाई जुबान, देखें VIDEO

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा था जिसमें पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता और पाकिस्तान में इस आतंकी समूह के शिविरों की मौजूदगी का ‘विशिष्ट ब्योरा’ था.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सवाल पूछा तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की लड़खड़ाई जुबान, देखें VIDEO
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जैश ने ली थी पुलवामा हमले की जिम्मेदारी
इंटरव्यू में लड़खड़ाई विदेश मंत्री की जुबान
जैश से जुड़ा पूछा गया था सवाल
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) आतंकी समूह के ‘मुख्य केंद्र' को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपा था जिसमें पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता और पाकिस्तान में इस आतंकी समूह के शिविरों की मौजूदगी का ‘विशिष्ट ब्योरा' था. जैश ए मोहम्मद संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन है. लेकिन इसी दौरान जैश नेतृत्व से संपर्क के सवाल पर उनकी जुबान लड़खड़ाती हुई नजर आई. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश से किसने संपर्क किया था, पहले तो उनकी जुबान लड़खड़ा गई और फिर उन्होंने स्थिति को संभालते हुए अस्पष्ट जवाब दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र करते हुए इंटरव्यू में उनसे पुलवामा हमले के बाद पैदा हुए हालात के बारे में सवाल पूछा गया. कुरैशी से इन्टर्व्यूअर ने कहा कि पुलवामा हमले की जैश-ए-मोहम्मद ने अपने आधिकारिक चैनल पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस पर कुरैशी ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, 'हमें उस पर यकीन नहीं है.'

सुषमा स्वराज के भाषण के एक दिन बाद OIC ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर साधा निशाना

कुरैशी ने कहा कि इस बारे में ‘अब भी भ्रम' है कि जैश ने हमले की जिम्मेदारी ली है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘भ्रम यह है कि जब जैश नेतृत्व से बात की गई तो उन्होंने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया.' इस पर उनसे पूछा गया कि कि जैश नेतृत्व से किसने संपर्क किया? इस सवाल पर कुरैशी असहज हो गए और उनकी जुबान लड़खड़ा गई. हालांकि, उन्होंने स्थिति को संभालते हुए एक अस्पष्ट सा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'यहां के लोगों ने और हमारे जानकार लोगों ने.'

युद्ध या शांति : क्या कहना है आम लोगों से लेकर सैनिकों के परिवार वालों का

यहां देखें इंटरव्यू का वीडियो:-

बता दें, सीएनएन के साथ एक अन्य इंटरव्यू में कुरैशी ने पहले कबूल किया था कि जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है और ‘बहुत बीमार' है, लेकिन कहा कि सरकार उसके खिलाफ तभी कार्रवाई कर सकती है जब भारत ऐसे ठोस सबूत प्रदान करे जो अदालत में टिक सकें. कुरैशी ने कहा था, ‘मेरी जानकारी के अनुसार वह (मसूद) पाकिस्तान में है. वह इस हद तक बीमार है कि उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है, क्योंकि वह वास्तव में बीमार है.'

पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को झेलनी पड़ी थी ऐसी प्रताड़ना, भारत आने पर किया खुलासा: सूत्र 

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया गया था. हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव पैदा हो गया. 

पाक PM इमरान को ओवैसी की दो टूक: आप एटम बम की बात करते हो, हमारे यहां नहीं है क्या?

VIDEO- भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन में अब आगे क्या होगा?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: