विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2019

पाकिस्तान ने 58 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देने से किया इनकार

पाकिस्तान ने बुधवार को 58 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देने से इंकार कर दिया, जो महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर एक गुरुद्वारे के दर्शन के लिए वहां जाना चाहते थे.

पाकिस्तान ने 58 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देने से किया इनकार
58 सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तानी ने वीजा देने से इंकार कर दिया है.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने बुधवार को 58 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देने से इंकार कर दिया, जो महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर एक गुरुद्वारे के दर्शन के लिए वहां जाना चाहते थे. हालांकि पाकिस्तान ने 224 लोगों को वीजा जारी कर दिया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सचिव मंजीत सिंह ने यहां मीडिया से कहा, "हमने 282 तीर्थयात्रियों की सूची भेजी थी, लेकिन सिर्फ 224 को ही वीजा जारी किया गया, और बाकी को वीजा देने से इंकार कर दिया गया" 

शिव अवतारी शदाराम साहिब की 310वीं जयंती मनाने 200 हिंदू तीर्थयात्री पहुंचे पाकिस्तान

ये तीर्थयात्री गुरुवार को एक विशेष रेलगाड़ी से यहां पास में स्थित अटारी से पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. इस बीच, वीजा से इंकार किए गए सिख तीर्थयात्रियों ने यहां एसजीपीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com