विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

पाकिस्तानी क्रिक्रेटरों को यहां नहीं खेलने दूंगा : बाल ठाकरे

पाकिस्तानी क्रिक्रेटरों को यहां नहीं खेलने दूंगा : बाल ठाकरे
मुम्बई: पाक कलाकारों की भागीदारी वाले एक टीवी शो का अपने भतीजे राज ठाकरे द्वारा कुछ समय के लिए ही सही, विरोध करने के कुछ ही दिन बाद शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शानिवार को कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिक्रेटरों को यहां खेलने नहीं देंगे।

बाल ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र में अपने विस्तृत साक्षात्कार के दूसरे अंश में कहा, ‘मैं उन्हें यहां खेलने नहीं दूंगा। मैं अपने शब्दों से मुकरा नहीं हूं और वैसा नहीं होने दूंगा।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि उन्हें सेना का प्रभार दिया गया तो वह चमत्कार कर देंगे और एक महीने के अंदर चीजें दुरुस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि म्यांमार और असम में दंगे में मुसलमानों पर कथित हमले के विरोध में 11 अगस्त को आजाद मैदान में हिंसा पूर्व नियोजित थी।

ठाकरे ने कहा कि कथित बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भी मुम्बई में मुसलमानों ने ही दंगा शुरू किया था और यहां तक कि गोधरा नरसंहार भी पूर्व नियोजित था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, Pakistan Cricket, Icc World, Bal Thackeray Statement, Pakistan Team Not Play बाल ठाकरे, पाकिस्तान क्रिक्रेटर, बाल ठाकरे बयान, पाकिस्तान टीम नही खेलगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com