विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2011

...अगर पाक फाइनल में पहुंचा : शिवसेना

मुंबई: अगर विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंचती है तो मुंबई में खेले जाने वाले इस मैच के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा कर शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने नया विवाद छेड़ दिया है। मनोहर जोशी ने कहा आप सभी शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के विचार जानते हैं। अगर पाकिस्तान की टीम :मुंबई में खेले जाने वाले: फाइनल में पहुंचती है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, यह शिवसेना प्रमुख तय करेंगे। जोशी ने संवाददाताओं से कहा ठाकरे तय करेंगे :कि पाकिस्तान की टीम को खेलने की अनुमति होगी या नहीं:। भारत में आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन को लेकर शिवसेना दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों का जोरशोर से विरोध करती रही है। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष के बृहस्पतिवार के इस बयान से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि विश्व कप के फाइनल में भारत के साथ संभावित मुकाबला टूर्नामेंट के लिए आदर्श होगा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को इससे बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इसे करोड़ों दर्शक देखेंगे। धुर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान और भारत 14 टीमों वाले विश्व कप में अलग अलग समूहों में हैं। बहरहाल, 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस खेल का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से कर रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता शिशिर शिंदे 1991 में शिवसेना में थे और उन्होंने भारत. पाक मैचों का विरोध करते हुए वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद डाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, फाइनल, शिवसेना, मुंबई, Pak, Final, SS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com