विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

गृहमंत्री ने कश्मीर में जवानों से कहा, पूरा देश आपके साथ खड़ा है

गृहमंत्री ने कश्मीर में जवानों से कहा, पूरा देश आपके साथ खड़ा है
फाइल फोटो : सरहद की सुरक्षा में तैनात भारतीय सैनिक
जम्मू:

पाकिस्तान की तरफ से लगातार दागी जा रहीं गोलियों की गड़गड़ाहट के साये में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सांबा पहुंचे। गृहमंत्री शिंदे ने भारतीय जवानों से कहा, आप हमारे लिए, देश के लिए लड़ते हैं। आप बहुत बहादुर हैं और मैं आप सबको बधाई देता हूं।

शिंदे ने कहा, पिछले साल के रिकॉर्ड को लेकर हम चिंतित नहीं हैं। हालांकि इस वर्ष घुसपैठ की संख्या में वृद्धि से हम चिंतित हैं। मैं घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि के कारणों पर अपने अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहा हूं।

शिंदे ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिय बलों (सीएपीएफ) को सरकार के पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि उन्हें रक्षा सेवाओं में अपने समकक्षों के समान ही पूर्व सैनिकों का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा, जब मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि सीएपीएफ को प्रतिरक्षा बलों के पूर्व सैनिकों के समान दर्जा नहीं दिया गया है, तब उन्होंने मुझे कैबिनेट के समक्ष इस बारे में नोट पेश करने को कहा। आप सभी लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि सीएपीएफ को पूर्व सैनिकों का दर्जा दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय सीएपीएफ कर्मियों को कुछ और सहूलियतें प्रदान करने पर विचार कर रहा है। गृहमंत्री ने सशस्त्र बलों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार को इस बात का पता है कि वे कितनी कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा करते हैं और वह उनके विषयों का निपटारा करने के लिए कदम उठाएगी।

शिंदे के साथ आज के दौरे में इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी हैं। गृहमंत्री शिंदे ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

बीते आठ सालों में इस साल सबसे ज्यादा बार युद्धविराम तोड़ा गया है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आज भी आरएसपुरा के अब्दुलियां सेक्टर में फायरिंग की गई है। फायरिंग के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया।

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने लगातार युद्धविराम का उल्लंघन किया है, जिस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अलग-अलग सेक्टरों में फायरिंग हुई है। लगातार हो रही फायरिंग से यहां के स्थानीय निवासी खौफ में हैं और उनका पलायन शुरू हो गया है।

बीएसएफ ने पाकिस्तानी सीमा पर तैनात अपने जवानों और अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी हाल में पाकिस्तानियों के लिए आसान शिकार न बनें और पाकिस्तान के हमले का कड़ा जवाब दें। बीएसएफ मुख्यालय की तरफ से यह आदेश सभी कमांडरों के जरिये जवानों तक पहुंचा दिए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि जब भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत हो, उसे अंजाम दिया जाए।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com