विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर के दिल का 'दर्द' जरूर दूर किया जाना चाहिए

सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर के दिल का 'दर्द' जरूर दूर किया जाना चाहिए
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
कटरा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 'कश्मीर के दिल के दर्द' की बात की, जिसे तुरंत दूर करने की जरूरत है, ताकि राज्य के युवा फले-फुले और देश की तरक्की में योगदान करें।

सीएम बनने के बाद महबूबा की पहली जनसभा
जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में इसी महीने शपथग्रहण करने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने पाकिस्तान, सीरिया और लीबिया समेत मुस्लिम देशों में जन विक्षोभ की चर्चा की। उन्होंने कटरा श्री वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पाकिस्तान में सरकार अपने ही अवाम से लड़ रही है... सुन्नी शिया को मार रहे हैं और शिया सुन्नियों को।'

भारत में रहने पर फर्ख
महबूबा ने कहा, 'मुझे एक ऐसे मुल्क में रहने का फर्ख है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहते हैं, लेकिन एक दर्द है... कश्मीर के दिल में दर्द और हम सभी को मिल कर इसे दूर करना है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें इसे दूर करने की जरूरत है, ताकि देश के बाकी हिस्सों की तरह कश्मीर के युवा भी तरक्की करें।'

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और केन्द्र एवं राज्य के मंत्री भी शरीक हुए। महबूबा ने हंदवाड़ा की हाल की हत्याओं का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि मोदी की रहनुमाई में उनकी सरकार राज्य में अमन बहाल कर सकेगी। उन्होंने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ अपनी वार्ता का जिक्र किया और कहा कि जब पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन के लिए बातचीत चल रही थी तो दिवंगत नेता ने उनसे कहा था, 'मैंने एक ऐसे शख्स का हाथ थामा है, जिसे करोड़ों लोगों ने देश का प्रधानमंत्री बनाया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, कश्मीर का दर्द, कटरा, पीएम मोदी, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti, Kashmir's Pain, Katra, PM Modi