सुरजपाल अम्मू(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पद्मावत के विरोध के चलते हिंसा की घटनाओं से जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने गुरुग्राम करणी सेना के चीफ कुशलपाल को हिरासत में ले लिया था. मंगलवार को सुरजपाल अम्मू को जमानत मिल गई. 107-151 में सुरजपाल को मिली जमानत. 25 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस ने सुरजपाल अम्मू को किया था गिरफ्तार. डीसीपी हेडक्वार्ट ने दी सुरजपाल को जमानत. न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल में थे सुरजपाल अम्मू. अब सूरजपाल अम्मू 2 फरवरी को DCP हेडक्वार्टर के सामने और 3 फरवरी को सोहना कोर्ट में होंगे पेश. गुरूग्राम पुलिस द्वारा अम्मू को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की याचिका पर 3 फरवरी को सोहना कोर्ट में होगी सुनवाई.
VIDEO : दीपिका के सिर इनाम रखने वाले बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने दिया इस्तीफा
VIDEO : दीपिका के सिर इनाम रखने वाले बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने दिया इस्तीफा