विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2018

राजधानी, शताब्दी और दूरंतों ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर पर PAC ने लिया यह फैसला

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने राजधानी, शताब्दी अैर दूरंतो ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली की पड़ताल करने का फैसला किया है.

राजधानी, शताब्दी और दूरंतों ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर पर PAC ने लिया यह फैसला
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन ट्रेनों में पीएसी ने किराया प्रणाली में पड़ताल करने का फैसला किया है
रेल भूमि के विकास को भी देखेगी खड़गे की अध्यक्षता वाली टीम
समिति ने भारतीय नौसेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण का भी फैसला किया है
नई दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने राजधानी, शताब्दी अैर दूरंतो ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली की पड़ताल करने का फैसला किया है. लोकसभा बुलेटिन के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा वाणिज्यिक उपयोग के लिए रेल भूमि के विकास को भी देखेगी. समिति ने अध्ययन एवं पड़ताल के लिए भारतीय वायुसेना की अभियागनगत तैयारियों और भारतीय नौसेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण सहित कई विषयों का चयन किया है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के सफर में अब इन चीजों के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, IRCTC ने जारी की नई रेटलिस्ट

लोकसभा सचिवालय के एक अन्य बुलेटिन के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को रक्षा मामलों से संबंधित संसद की स्थाई समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है. 

यह भी पढ़ें: रेलवे ने जारी किए 5 सालों में सुरक्षा के बेहतर आंकड़े, इस साल हादसों में सबसे कम मौतें

अन्य स्थाई समितियों के अध्यक्षों-वीरप्पा मोइली (वित्त), पी चिदंबरम (गृह), शशि थरूर (विदेश मंत्रालय) को एक और कार्यकाल दिया गया है.

VIDEO: सिंपल समाचार : रेलगाड़ी या फेलगाड़ी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com