
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री ने झारखंड में एक चुनाव रैली में कहा था, “मैं वीरों की इस भूमि से कांग्रेस और उसके साथियों को खुली चुनौती देता हूं...अगर उनमें हिम्मत है, तो वे सरेआम घोषणा करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं.” प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि “हम उन लोगों को नागरिकता क्यों देंगे जो पहले से ही पाकिस्तान के नागरिक हैं? विपक्ष को इस तरह की चुनौती देने का क्या मतलब है.”कांग्रेस नेता ने कहा, “यह सुखद है कि युवा पीढ़ी उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु है और मानवता के गुण दर्शाती है. क्या यह सरकार इन मूल्यों को चुनौती दे रही है.”
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे के ऊपर हमलावर रहा है. इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने भी मंगलवार को भाजपा से आग्रह किया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शनों को ‘‘हिंदू-मुस्लिम'' रंग न दें. पार्टी ने कहा कि केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक, हर कोई इसके खिलाफ है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रहने वाले सभी लोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग नहीं देना चाहिए.
इससे पहले BSP प्रमुख मायावती TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था. बता दें कि झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री लगातार विपक्षी दलों पर CAA को लेकर हमलावर रहे हैं
VIDEO: जामिया हिंसा: दर्ज FIR में तीन छात्र और कांग्रेस के पूर्व विधायक का भी नाम शामिल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं