वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ( P Chidambaram) ने बैंकरों को 'अविवेकपूर्ण तरीके से निशाना' बनाने के लिए रविवार को सीबीआई (CBI) पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसी को इस कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) से 'असल प्रमाणपत्र' मिल गया है, जिन्होंने इस कार्रवाई की निंदा की थी. पूर्व वित्त और गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें खुशी है कि जेटली की अंतरात्मा और विधिक कुशाग्रता में आखिरकार हलचल हुई और उन्होंने उन मामलों में 'प्रमुख बैंकरों को अविवेकपूर्ण तरीके से निशाना बनाने' की आलोचना की जहां आरोप हजारों करोड़ रुपयों के हैं.
उन्होंने कहा, 'सीबीआई को असल प्रमाण-पत्र उस शख्स से मिल रहा है जो ऐसी जगह पर है जहां से सबकुछ दिखता हैं, वित्त मंत्री (छुट्टी पर): ‘दुस्साहस और बड़ाई की भूख' जांचकर्ताओं पर हावी हो गई है!' चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले के परोक्ष संदर्भ में कहा कि जब ऐसे मामलों में जहां आरोप बेहद छोटी राशि के बारे थे वहां विशिष्ट आईएएस अधिकारियों और अन्य को 'अविवेकपूर्ण तरीके से निशाने पर लिये जाने' के दौरान सरकार झपकी ले रही थी. इस मामले में चिदंबरम का नाम भी आरोपियों के तौर पर शामिल है. चिदंबरम ने कहा, 'वित्त मंत्री ने पूछा है, ‘इससे हम क्या उद्देश्य पूरा कर रहे हैं या वास्तव में नुकसान पहुंचा रहे हैं?' उन्हें जवाब पता है. वजह न्याय है.'
Glad that the FM's conscience and legal acumen have finally stirred to condemn the indiscriminate targeting of eminent bankers (in cases where the allegations are about thousands of crores of rupees).
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 27, 2019
सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में वित्त मंत्री के तौर पर चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच कर रही है और पिछले महीने केंद्र सरकार से उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी. जेटली ने चंदा कोचर से जुड़े आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन कर्ज मामले में कथित धोखाधड़ी और जालसाजी के संबंध में सीबीआई द्वारा के वी कामथ जैसे प्रमुख बैंकरों से पूछताछ की सीबीआई की योजना की आलोचना की है.
(इनपुट- भाषा)
VIDEO- ICICI मामले में FIR पर साइन करने वाले CBI अफसर का ट्रांसफर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं