एनआईटी श्रीनगर के 55 से अधिक बाहरी छात्र अपने गृह नगरों को रवाना

एनआईटी श्रीनगर के 55 से अधिक बाहरी छात्र अपने गृह नगरों को रवाना

नई दिल्ली:

एनआईटी श्रीनगर के 55 से अधिक बाहरी छात्र अशांति के बाद अपने गृहनगरों के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच, संस्थान का बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करेगा।

सोमवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘55 से अधिक छात्र एनआईटी श्रीनगर परिसर को छोड़ चुके हैं। चूंकि और छात्रों ने भी जाने की इच्छा जताई है, इसलिए जाने वाले छात्रों की असल संख्या अधिक हो सकती है। यह निर्णय किया गया है कि उन्हें बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी ।’ उन्होंने बताया कि सोमवार को एनआईटी श्रीनगर का बोर्ड ऑफ गवर्नर्स बैठक करेगा जिसमें संस्थान के छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय भी बैठक के लिए एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी भेज रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)