विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2021

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : सरकार

मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,42,50,649 लाभार्थियों को टीके को पहली खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा, “गुरुवार को शाम सात बजे तक टीके की कुल 15,20,111 खुराक दी गईं.”

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : सरकार
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में गुरुवार को शाम तक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Anti-Vaccine) की 15,20,111 खुराक के साथ ही देश में अब तक 5.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गुरुवार शाम सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Anti-Vaccine) की 5,46,65,820 खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें 80,18,757 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 50,92,757 को दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 85,53,228 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 33,19,005 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है : सूत्र

मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,42,50,649 लाभार्थियों को टीके को पहली खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा, “गुरुवार को शाम सात बजे तक टीके की कुल 15,20,111 खुराक दी गईं.”

Video: देश में बढ़े कोरोना केस, कई शहरों में रैंडम टेस्टिंग शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com